टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बने संगकारा-- Sangakkara becomes second Lankan cricketer to reach 10,000 Test runs

टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बने संगकारा

टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बने संगकारामेलबर्न : श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ आज यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दुनिया के 11वें बल्लेबाज बने। संगकारा ने अपनी 58 रन की पारी के दौरान 40वां रन बनाने ही यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस पारी के बावजूद श्रीलंका पहली पारी में 43 . 4 ओवर में सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गया।

संगकारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मौजूदा कप्तान महेला जयवर्धने यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अपना 137वां मैच खेल रहे जयवर्धने ने अब तक 10674 रन बनाए हैं जबकि 115वां टेस्ट खेल रहे संगकारा के नाम 10018 रन दर्ज हो चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 15645 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद हाल में संन्यास लेने वाले आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13378), भारत के राहुल द्रविड़ (13288), दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस (12980) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (11953) का नंबर आता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 17:28

comments powered by Disqus