Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 21:12

रस्टेनबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) : भारत ए ने आज यहां कप्तान चेतेश्वर पुजारा (140 रन) की शतकीय और रोहित शर्मा (70 रन) की नाबाद अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन तीन विकेट पर 281 रन बना लिये। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 205 गेंद में 17 चौके जमाये। उन्होंने तीसरे विकेट के लिये रोहित के साथ 46.1 ओवर में 176 रन की और दूसरे विकेट के लिए मुरली विजय (44) के साथ 66 रन की साझेदारी भी की। स्टंप तक रोहित 70 और अंजिक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पुजारा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (11) ने शुरूआत में सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की लेकिन साइमन हार्मर ने उनकी पारी का अंत किया। धवन ने हार्मर की गेंद पर पहली स्लिप में रेजा हैंड्रिक्स को कैच थमाया। धवन ने 46 गेंद की अपनी पारी में एक छक्का मारा।
विजय हालांकि शुरूआत से ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने वेन पार्नेल और एंड्रयू बर्च पर चौके जड़े। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने हार्मर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा। पुजारा ने भी इस तेज गेंदबाज पर लगातार दो चौके मारे। बर्च ने पारी के 38वें ओवर में विजय को दूसरी स्लिप में हार्मर के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका ए को दूसरी सफलता दिलाई।
रोहित और पुजारा ने इसके बाद शानदार साझेदारी निभायी। पुजारा ने 96 गेंद में उस समय अपना अर्धशतक पूरा किया जब बर्च की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री के लिए चली गई। रोहित ने भी इसके बाद हार्मर की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा। तीसरे सत्र में भी दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी, रोहित ने इस दौरान 107 गेंद में अर्धशतक और पुजारा ने 170 गेंद में अपना शतक पूरा किया।
इन दोनों ने जब 176 रन की साझेदारी निभा ली थी, लेकिन तब पुजारा वायने पार्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गये। टीम ने इससे 270 रन पर तीसरा विकेट खोया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 17, 2013, 21:12