Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 00:00

रस्टेनबर्ग : मध्यम गति के गेंदबाज ईश्वर पांडे और मोहम्मद शमी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ए ने आज यहां पहले अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को पारी और 13 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। भारत ए ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 582 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ए ने 357 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीकी टीम को मैच के चौथे और आखिरी दिन आज फॉलोआन के लिये मजबूर होना पड़ा लेकिन भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने उसकी टीम दूसरी पारी में 212 रन पर ढेर हो गयी।
पांडे भारतीय जीत के नायक रहे। उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। पांडे और शमी (33 रन देकर तीन विकेट) ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम झकझोरा जबकि स्पिनरों ने मध्य और निचले क्रम को समेटा। कामचलाउ आफ स्पिनर रोहित शर्मा ने 19 रन देकर दो विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीकी टीम से केवल तेम्बा बाउमा (65) ही भारतीय आक्रमण का अच्छी तरह से सामना कर पाये। भारत की सीनियर टीम के इस साल नवंबर में होने वाले दौरे को देखते हुए भारतीय खिलाड़ी इस जीत से मनोवैज्ञानिक लाभ लेने की कोशिश करेंगे। भारत ए ने इससे पहले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला का खिताब भी जीता था। टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच 24 अगस्त से प्रिटोरिया में खेला जाएगा।
पहली पारी में चार विकेट लेने वाले पांडे ने फालोआन खेलने के लिये उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहले ओवर में ही करारा झटका दिया। उन्होंने पारी की तीसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स (4) की गिल्लियां बिखेर दी। दूसरी छोर से गेंद संभालने वाले शमी ने पारी के छठे ओवर में दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम बुरी तरह थर्रा दिया। उन्होंने डीन एल्गर (3) को एलबीडब्ल्यू आउट किया और दो गेंद बाद अनुभवी जीन पाल डुमिनी को इसी अंदाज में आउट करके पवेलियन भेजा। पहली पारी में पौने पांच घंटे तक क्रीज पर टिककर सर्वाधिक 84 रन बनाने वाले डुमिनी इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाये। डुमिनी के आउट होने से दक्षिण अफ्रीका ए का स्कोर तीन विकेट पर 15 रन हो गया। बाउमा ने यहां से एक छोर संभालने की जिम्मेदारी उठायी। उन्होंने रिली रोसो (34) के साथ चौथे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी की। रोसो ने शमी के एक ओवर में तीन चौके लगाये जिसके बाद भारतीय कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने उनकी जगह रैना को गेंद सौंप दी।
नये बल्लेबाज थामी सोलिकेले (23) ने स्पिनर शाहबाज नदीम पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन पांडे ने जल्द ही उन्हें बोल्ड करके उनके तेवरों को ठंडा कर दिया। वायने पर्नेल (10) भी नदीम की गेंद पर डीप मिडविकेट पर शिखर धवन को कैच थमाया। इससे स्कोर सात विकेट पर 140 रन हो गया। बाउमा ने नदीम पर दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह जब भारत का जीत का इंतजार बढ़ा रहे थे तब रोहित ने गेंद संभाली। बाउमा ने उनकी पहली गेंद ही पुल करके मिडविकेट पर उछाली जहां पुजारा ने उसे कैच में तब्दील कर दिया। बाउमा ने 138 गेंद खेली तथा छह चौके लगाये। रोहित के साथ दूसरे छोर से पहले रैना और बाद में नदीम ने गेंद संभाली। दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष किया लेकिन दोनों छोर से स्पिन आक्रमण के कारण उन पर दबाव भी बना। रोहित ने बाउमा को आउट करने के बाद काइल अबोट (14) को भी पवेलियन भेजा जिन्होंने फ्लिक करने के प्रयास में विकेटकीपर रिद्विमान साहा को कैच थमाया। जब साइमन हर्मर (नाबाद 31) और बिर्च की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी तब पुजारा ने पहले शमी और फिर पांडे को गेंद थमायी। पांडे ने अपने इस स्पैल की पांचवीं गेंद पर बिर्च को बोल्ड करके भारत को जीत दिलायी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 00:00