Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 07:11
एडिलेड: आस्ट्रेलिया से 0-4 से श्रृंखला गंवाने के बाद भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसल गई है। एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए चार मैचों (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) की श्रृंखला के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया ने शनिवार को भारत को 298 रनों से हराकर श्रृंखला पर 4-0 से कब्जा कर लिया।
भारतीय टीम जब आस्ट्रेलियाई दौरे पर श्रृंखला खेलने जा रही थी उस समय वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थी। भारतीय टीम के पहले 118 रेटिंग अंक थे जबकि अब वह गिरकर 111 हो गये हैं।
चौथे नम्बर पर काबिज आस्ट्रेलियाई टीम के भी अब 111 रेटिंग अंक हो गए हैं, लेकिन दशमलव की गणना में भारतीय टीम, आस्ट्रेलिया से ऊपर है इसलिए वह तीसरे स्थान पर है। दशमलव में भारत के 111.10 रेटिंग अंक है जबकि आस्ट्रेलिया के 110.80 रेटिंग अंक है।
आस्ट्रेलियाई टीम के पास भारत को पछाड़कर नम्बर तीन स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है। आस्ट्रेलिया को मार्च में वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां उसे तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। यह श्रृंखला अप्रैल में शुरू होगी। इस श्रृंखला को आस्ट्रेलियाई टीम यदि 1-0 से भी जीत जाती है तो वह टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। 16 दिसम्बर, 2010 को भारतीय टीम की रेटिंग अंक 129 था जो गिरकर 111 हो गया हैं।
टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम 125 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 117 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं 99 रेटिंग अंकों के साथ पाकिस्तानी टीम पांचवें स्थान पर है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 12:42