टेस्ट रैंकिंग में तेंदुलकर को 12वां स्थान - Zee News हिंदी

टेस्ट रैंकिंग में तेंदुलकर को 12वां स्थान

दुबई : सचिन तेंदुलकर संयुक्त 12वें स्थान के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बल्लेबाजों की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं। गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज जहीर खान 12वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं।

 

इस बीच पोर्ट आफ स्पेन में कल ड्रा संपन्न दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट चटकाकर मैन आफ द मैच बने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। आईसीसी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

 

रोच ने पहली पारी में 105 रन देकर पांच जबकि दूसरी पारी में 41 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे वह 16 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह रैंकिंग सूची में वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। कप्तान डेरेन सैमी 22वें जबकि फिडेल एडवर्डस 27वें स्थान पर हैं।

 

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के सईद अजमल पर मजबूत बढ़त बना रखी है। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के शिवनरायण चंद्रपाल और आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के बीच स्थानों की अदला बदली हुई। पहली पारी में 94 रन बनाने वाले चंद्रपाल दो स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि क्लार्क 45 और 15 रन की पारियों के बाद दो स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।

 

वेस्टंइडीज के डेरेन ब्रावो ने 19वें स्थान के साथ पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाई जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग शीर्ष 20 से बाहर होकर 21वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि उनके हमवतन जाक कैलिस दूसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 13:02

comments powered by Disqus