Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 17:37
दुबई : सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा जारी विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज रहकर भारत के चोटी की रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। तेंदुलकर के 749 अंक हैं और वह बल्लेबाजी तालिका में पाकिस्तान के अजहर अली के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं।
वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स से दूरी बढ़ा दी है। वह अब डिविलियर्स से 57 अंक आगे हो गए हैं। गेंदबाजों में जहीर खान और प्रज्ञान ओझा ही भारत से शीर्ष 20 गेंदबाजों में शामिल हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड पहली बार करियर में दस या इससे अधिक विकेट लेने के कारण अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। ब्राड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 165 रन देकर 11 विकेट लिये और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। ब्राड हमवतन जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है। गेंदबाजी तालिका में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन पहले और पाकिस्तान के सईद अजमल दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान पांचवें स्थान पर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 23:07