टेस्‍ट टीम से वीरेंद्र सहवाग की हुई छुट्टी, खराब प्रदर्शन के चलते गिरी गाज- Virender Sehwag dropped for last two Tests

टेस्‍ट टीम से वीरेंद्र सहवाग की हुई छुट्टी, खराब प्रदर्शन के चलते गिरी गाज

टेस्‍ट टीम से वीरेंद्र सहवाग की हुई छुट्टी, खराब प्रदर्शन के चलते गिरी गाजमुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे और चौथे मुकाबलों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण सहवाग पर यह गाज गिरी है। बीते साल नवम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शतक लगाने के बाद से सहवाग बीती 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। इस श्रृंखला की तीन पारियो में सहवाग ने 2, 19 और 6 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को बार्डर-गावस्कर क्रिकेट ट्रॉफी के अतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 14 सदस्यीय भारतीय टीम को घोषणा की। हालांकि सहवाग की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है। दिल्ली के खिलाड़ी शिखर धवन को मोहाली में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले के लिए टेस्ट कैप पहनने का मौका मिल सकता है। धवन को मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है।

तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 मार्च को मोहाली में होगा जबकि दिल्ली में 22 से 26 मार्च को श्रंखला का अंतिम मैच खेला जाएगा। भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे है। भारत ने चेन्न्ई टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि हैदराबाद में उसने एक पारी और 135 रनों से जीत हासिल की थी।

टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, चेतेश्वर पुजारा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 13:01

comments powered by Disqus