Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 10:22

किंग्सटन : भारत को सोमवार को करारा झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला से बाहर हो गए।
बीसीसीआई ने धोनी के बाहर होने पर विराट कोहली को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है।
धोनी के विकल्प के तौर पर बल्लेबाज अंबाती रायुडू वेस्टइंडीज रवाना होंगे।
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायुडू को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है। रायुडू जल्द से जल्द टीम से जुड़ेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘त्रिकोणीय श्रृंखला के बाकी मैचों में विराट कोहली भारत की अगुआई करेंगे।’ जमैका में कल वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के भारत के पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान धोनी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद वह विकेटकीपिंग भी नहीं कर पाए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 21:12