ट्वेंटी-20 : दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य

ट्वेंटी-20 : दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य

ट्वेंटी-20 : दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य कोलम्बो : ट्वेंटी-20 विश्व कप के तहत आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे सुपर-8 के ग्रुप-`दो` के अंतिम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन बनाए। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

भारत की ओर से गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। गम्भीर आठ रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को जैक्स कैलिस की गेंद पर विकेट कीपर अब्राहम डिविलियर्स ने कैच किया।

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। सहवाग को 17 रन के निजी योग पर स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने बोल्ड किया। सहवाग ने 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को 21 रन के निजी योग पर मोर्कल ने बोल्ड किया। युवराज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े।

रोहित के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें 25 रन के निजी योग पर पीटरसन ने पगबाधा किया। रोहित ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रैना 44 रन बनाकर रनआउट हुए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) नाबाद लौटे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्कल और पीटरसन ने दो-दो जबकि कैलिस ने एक विकेट झटका।

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तानी टीम ने अपने सुपर-8 के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हरा दिया। हार के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि जीतकर पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.273 हो गया। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा बल्कि उसे पाकिस्तान के नेट रनरेट को भी पीछे छोड़ना होगा। भारतीय टीम का नेट रनरेट - 0.452 है।

पाकिस्तान की जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है जबकि भारत के लिए उम्मीदें अभी बरकरार है। हालांकि पाकिस्तान के बड़े अंतर से जीतने और भारत के टॉस हारने से उसकी राह कठिन जरूर हो गई लेकिन खत्म नहीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 21:15

comments powered by Disqus