Last Updated: Friday, September 21, 2012, 09:37

पाल्लेकेले (श्रीलंका) : ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण के अंतर्गत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को बांग्लादेश से करेगी। दिन का यह पहला मुकाबला पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें हालांकि खिताब की दावेदार टीमों में तो शामिल नहीं हैं लेकिन दोनों ही उलटफेर करने का माद्दा रखती हैं। ऐसे में दोनों की कोशिश जीत दर्ज कर अपने अभियान की शुरुआत करने की होगी।
न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय यह है कि उसके कई खिलाड़ी बदहजमी से परेशान हैं जिनमें पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और तेज गेंदबाज टिम साउदी शामिल हैं।
कीवी टीम के लिए अभ्यास मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा, जहां उसे दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी। पहले अभ्यास मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 56 रनों से पराजित किया था जबकि दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने उसे नौ रनों से मात दी थी।
रॉस टेलर की कप्तानी में कीवी टीम के पास खुद टेलर, ब्रेंडन मैक्लम, मार्टिन गुपटिल, जेम्स फ्रेंकलिन और जैकब ओरम जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं।
तेज गेंदबाजी के रूप में साउदी, काएल मिल्स और डग ब्रासवेल के अलावा और कई खिलाड़ी हैं जो कीवी टीम की तेज आक्रमण की धार मजबूत करते हैं। स्पिनर विटोरी से टेलर को अधिक उम्मीदें होंगी।
दूसरी ओर, बांग्लादेश ने अपने पहले अभ्यास मुकाबले में जिम्बाब्वे को पांच विकेट से पराजित किया था जबकि दूसरे अभ्यास मुकाबले में उसे आयरलैंड ने पांच रन से हराया था।
इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी युवा हैं। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन और कप्तान मुशफिकुर रहीम के अलावा महमुदूल्लाह के आसपास बांग्लादेश की बल्लेबाजी रहेगी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा और स्पिनर अब्दुर रज्जाक के कंधों पर रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 09:37