ट्वेंटी-20 : भारत को शुरुआती झटके, गंभीर, कोहली आउट

ट्वेंटी-20 : भारत को शुरुआती झटके, गंभीर, कोहली आउट

ट्वेंटी-20 : भारत को शुरुआती झटके, गंभीर, कोहली आउटज़ी न्यूज ब्यूरो

कोलम्बो : ट्वेंटी-20 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाज करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की है। लेकिन भारत के पांचवे ओवर में 30 रन पर दो विकेट गिर चुके हैं। गौतम गम्भीर आठ और विराट कोहली 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। गंभीर को मॉर्केल ने आउट किया।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। सेमीफाइनल खेलने के लिए भारत को कम से कम 31 रन से दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा। ग्रुप-2 के अपने पहले मुकाबले में हारने से भारतीय टीम का नेट रन रेट काफी खराब हो गया था। मंगलवार को हुए पहले मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्रुप-2 में ऑस्ट्रेलिया हारने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

गंभीर के आउट होने के बाद कोहली आए लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके। कोहली छह गेंदों में दो रन बनाए। उन्हें जैक कैलिस की गेंद पर विकेट कीपर डिविलियर्स ने लपका।

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 19:35

comments powered by Disqus