Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 20:24

कोलम्बो : भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के तहत आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे सुपर-8 के ग्रुप-`दो` के अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 68 रन के कुल योग पर गौतम गम्भीर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिह के विकेट गंवा दिए हैं। रोहित शर्मा एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुरेश रैना को अभी अपना खाता खोलना है। इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
भारत की ओर से गम्भीर और सहवाग ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। गम्भीर आठ रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को जैक्स कैलिस की गेंद पर विकेट कीपर अब्राहम डिविलियर्स ने कैच किया।
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। सहवाग को 17 रन के निजी योग पर स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने बोल्ड किया। सहवाग ने 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज को 21 रन के निजी योग पर मोर्कल ने बोल्ड किया। युवराज ने रोहित के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्कल ने दो जबकि कैलिस और पीटरसन ने एक-एक विकेट झटका है।
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पाकिस्तानी टीम ने अपने सुपर-8 के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया को हरा दिया। हार के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि जीतकर पाकिस्तान का नेट रनरेट +0.273 हो गया। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा बल्कि उसे पाकिस्तान के नेट रनरेट को भी पीछे छोड़ना होगा। भारतीय टीम का नेट रनरेट - 0.452 है।
पाकिस्तान की जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है जबकि भारत के लिए उम्मीदें अभी बरकरार है। हालांकि पाकिस्तान के बड़े अंतर से जीतने और भारत के टॉस हारने से उसकी राह कठिन जरूर हो गई लेकिन खत्म नहीं।
यदि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का स्कोर खड़ा करती है तो उसे 32 रनों से जीत दर्ज करनी होगी वहीं भारत यदि 140 रन बनाता है तो उसे कम से कम 31 रन से जीतना होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 20:24