ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप : आज वेस्टइंडीज-आयरलैंड का मुकाबला

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप : आज वेस्टइंडीज-आयरलैंड का मुकाबला

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप : आज वेस्टइंडीज-आयरलैंड का मुकाबलाकोलम्बो: आर प्रेमदासा स्टेडियम में सोमवार को खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत ग्रुप-`बी` के लीग मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में शुमार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम आयरलैंड से भिड़ेगी। सुपर-8 में पहुंचने के लिए कैरेबियाई टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाकर अपना शानदार फॉर्म दिखा दिया है, हालांकि इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 17 रनों से हरा दिया था।

बेशक आयरलैंड की टीम को अधिक ट्वेंटी-20 मैच खेलने का अनुभव नहीं हो बावजूद इसके वेस्टइंडीज उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। गेल, मार्लन सैमुएल्स और केरॉन पोलार्ड जैसे धुरंधर बल्लेबाज कैरेबियाई टीम में हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 191 रन बनाए थे जिनमें गेल के 33 गेंदों पर बनाए गए 54 और सैमुएल्स के 32 गेंदों पर खेली गई 50 रनों की पारी शामिल थी।

`आईसीसी इर्मिजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2012` चुने गए स्पिनर सुनील नरीन इस समय अपनी रहस्यमय गेंदबाजी से बल्लेबाजों के दिलों में खौंफ पैदा किए हुए हैं, हालांकि नरीन आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावहीन रहे थे। फिडेल एडवर्डस और रवि रामपॉल जैसे दो विश्वस्तरीय तेज गेंदबाजी कैरेबियाई टीम में मौजूद हैं।

उधर, आयरलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से हार चुकी है। आयरिश टीम के पास बेशक बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के अनुभव कम हों बावजूद इसके जब भी उसे बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है उसने अपने खेल से सबको प्रभावित किया है।

आयरलैंड ने पिछले वर्ष एकदिवसीय विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर खूब वाहवाही बटोरी थी। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड को केविन ओ`ब्रायन और नियाल ओ`ब्रायन से अधिक उम्मीदे होंगी, जिन्होंने पहले मुकाबले में पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की थी। पॉल स्टर्लिग भी अच्छी लय में हैं जबकि बाएं हाथ के स्पिर जॉर्ज डॉकरेल की भूमिका भी अहम रहने वाली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 08:46

comments powered by Disqus