Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 00:17

मुंबई: युवराज सिंह ने कैंसर से उबरने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है और चयन समिति के अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत ने बुधवार को कहा कि वह चाहते हैं कि बायें हाथ का यह आक्रामक बल्लेबाज श्रीलंका में ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम में वापसी करे।
सितंबर में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा इसी महीने की जाएगी। जुलाई.अगस्त में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद श्रीकांत ने यहां कहा, ‘युवराज ने अभ्यास शुरू कर दिया है जो काफी अच्छी चीज है। एक खिलाड़ी जिसने विश्व कप जीता हो उसकी वापसी होनी चाहिए। हम सभी को इसकी उम्मीद है। हम टी-20 विश्व कप के लिए टीम में युवराज की वापसी चाहते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अब भी समय है। टीम का चयन इसी महीने किया जाएगा।’ श्रीकांत ने कहा कि राष्ट्रीय कोच डंकन फ्लेचर से सलाह मशविरे के बाद टीम का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘एक अच्छी बात यह है कि डंकन फ्लेचर मेरे साथ हैं। हमने फोन पर चर्चा की। हमारे बीच सार्थक चर्चा हुई।’ हाल में अभ्यास शुरू करने वाले युवराज बेंगलूर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 00:17