ट्वेंटी-20 : वेस्टइंडीज ने श्रृंखला पर कब्जा जमाया

ट्वेंटी-20 : वेस्टइंडीज ने श्रृंखला पर कब्जा जमाया

ट्वेंटी-20 : वेस्टइंडीज ने श्रृंखला पर कब्जा जमायालॉडरहिल (फ्लोरिडा) : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (53) की शानदार पारी और उसके बाद स्पिनर सुनील नरीन (12/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे और अंतिम ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 61 रनों से हरा दिया। इस प्रकार कैरेबियाई टीम ने श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 18.4 ओवरों में 116 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से डेनियल फ्लिन ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। नरीन को `मैन ऑफ द मैच` जबकि गेल को `मैन ऑफ द सीरीज` चुना गया।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स 36, लेंड्ल सिमंस 18, ड्वेन स्मिथ और कप्तान डेरेन सैमी ने 13-13 रनों का योगदान दिया। ड्वेन ब्रावो (35) और मार्लन सैमुएल्स (4) नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड की ओर से नेथन मैक्लम दो, डग ब्रासवेल, टिम साउदी और रॉब निकोल ने एक-एक विकेट झटका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 43 रन के कुल योग पर अपने पांच विकेट खो चुकी थी जिनमें मार्टिन गुपटिल (18), रॉब निकोल (7), केन विलियम्सन (6), टिम साउदी (3) और डीन ब्राउनली (1) का विकेट शामिल था। टॉम लोथान 19, एंड्रयू एलिस एक, डग ब्रासवेल 20 और मैक्लन 14 रन बनाकर आउट हुए। काएल मिल्स एक रन पर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रावो, सैमुएल्स ने दो-दो जबकि सैमुएल बदरी ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 14:14

comments powered by Disqus