ट्वेंटी20 टूर्नामेंट आयोजित करेगा पीसीबी!

ट्वेंटी20 टूर्नामेंट आयोजित करेगा पीसीबी!

लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ट्वेंटी20 लीग से पहले क्लब स्तर और एक राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट आयोजित कराया जा सकता है। इस लीग को तीन विभिन्न चरण में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है क्योंकि देश को विदेशी खिलाड़ियों को आकषिर्त करने में परेशानी आ रही है।

पीसीबी के सूत्रों ने कहा कि लीग लांच करने वाली कंपनियों में से एक ने बोर्ड को सलाह दी है कि पहले लाहौर में क्लब स्तर की ट्वेंटी20 प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जाये जिसमें देश के शीर्ष आठ क्लबों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया जाये।

सूत्र ने कहा, अंतर सिर्फ यही होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एसोसिएट सदस्य देशों से संपर्क किया जायेगा और उन्हें अपने खिलाड़ियों को इन क्लबों के लिये खेलने की अनुमति के लिये कहा जायेगा। उन्होंने कहा कि हालैंड, आयरलैंड, अफगानिस्तान, कीनिया, जिम्बाब्वे, हांगकांग, स्काटलैंड और बांग्लादेश केा पहले चरण के लिये आमंत्रित किया जायेगा।
सूत्र ने कहा, दूसरे चरण में बोर्ड इस लीग को राष्ट्रीय ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप के तौर पर इस्तेमाल करेगा और मशहूर विदेशी खिलाड़ियों को क्षेत्रीय संघों के लिये आमंत्रित करेगा।

उन्होंने कहा, तीसरे चरण के अगले साल से पहले आयोजित होने की संभावना नहीं है लेकिन इसे आईपीएल और बीपीएल की तर्ज पर लांच किया जायेगा। इस बीच विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रस्तुतिकरण के दौरान विदेशी खिलाड़ियों के लिये सर्वाधिक ‘बेस प्राइज’ 150,000 डॉलर था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 13:04

comments powered by Disqus