ट्वेंटी20 में बेहतर प्रदर्शन करेगा श्रीलंका: जयवर्धने

ट्वेंटी20 में बेहतर प्रदर्शन करेगा श्रीलंका: जयवर्धने

ट्वेंटी20 में बेहतर प्रदर्शन करेगा श्रीलंका: जयवर्धनेकैंडी : भारत के हाथों एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 की शिकस्त के बाद श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्धने को उम्मीद है कि उनकी टीम विश्व टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखते हुए कल यहां होने वाले एकमात्र ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पासा पलटने में सफल रहेगी।

जयवर्धने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हमें उम्मीद है कि आगामी ट्वेंटी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमने जो तैयारी की है उसके आधार पर हम कल अच्छा खेलेंगे। श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि अंतिम एकादश का चयन मैच के दिन किया जाएगा। टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज शमिंदा एरांगा शामिल हैं। जयवर्धने ने कहा कि श्रीलंका उपलब्ध सीमित संसाधनों से अधिकतम फायदा उठाने का प्रयास करेगा।

लगातार विफल रहने के बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाज चामरा कपुगेदारा को टीम के शामिल करने के फैसले का बचाव करते हुए जयवर्धने ने कहा कि कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बावजूद कुछ खिलाड़ियों को साथ रखने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा, हमें खिलाड़ियों के साथ धर्य रखने की जरूरत है। किसी खिलाड़ी के कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन का यह मतलब नहीं कि उन्हें बाहर कर दिया जाए। (दिनेश) चांदीमल कुछ मैचों में विफल रहा है लेकिन हमें उसे एकदम से बाहर नहीं कर सकते। श्रीलंका और भारत के बीच अब तक हुए चार ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोनों टीमों ने दो दो जीत दर्ज की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 6, 2012, 19:49

comments powered by Disqus