डब्ल्यूएसएच: कप्तान, कोच घोषित - Zee News हिंदी

डब्ल्यूएसएच: कप्तान, कोच घोषित

दिल्ली : भारत के शीर्ष मिडफील्डर सरदारा सिंह को 17 दिसंबर से 22 जनवरी तक देश के विभिन्न शहरों में होने वाली विश्व सीरीज हॉकी के लिए भोपाल की टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पूर्व मुख्य राष्ट्रीय कोच स्पेन के जोस ब्रासा चेन्नई की टीम के कोच होंगे।

 

ब्रासा के अलावा प्रतिष्ठित कोच रोलेंट ओल्टमैंस डब्ल्यूएसएच में लुकास विला की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को कोचिंग देंगे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान ज्यूड फेलिक्स को अजरुन हलप्पा की कप्तानी वाली बेंगलूर टीम का कोच बनाया गया है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रेहान बट चंडीगढ़ की टीम की अगुआई करेंगे। यह नियुक्तियां शनिवार को हुई फ्रेंचाइजी कार्यशाला में की गई और निम्बस स्पोर्ट्स के मुख्य संचालन अधिकारी ने कहा कि फ्रेंचाइजी कप्तानों और कोचों की नियुक्ति से खुश हैं।

 

डब्ल्यूएसएच में आठ टीमों शिरकत करेंगी जिसमें चोटी के 200 भारत और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में कुल 61 मैच खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य और इस्तेमाल को रही ‘ड्राफ्ट’ प्रणाली के आधार पर सोमवार तक आठों टीमों के अन्य खिलाड़ियों की घोषणा भी हो जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत 24 दौर होंगे जिसमें प्रत्येक टीम को हर दौर में एक खिलाड़ी को चुनने का मौका मिलेगा।

 

प्रत्येक टीम में कप्तान सहित कम से कम 22 और अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे। टीम में अधिक छह विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं जबकि न्यूनतम चार क्षेत्रीय खिलाड़ियों और चार युवा भारतीय खिलाड़ियों को टीम में चुनना अनिवार्य है।

 

टीम और उनके कप्तान तथा कोच इस प्रकार हैं-

बेंगलुरु: कप्तान: अर्जुन हलप्पा, कोच: ज्यूड फेलिक्स

भोपाल: कप्तान: सरदारा सिंह, कोच: वी भास्करन

चंडीगढ़: कप्तान: रेहान बट, कोच: हरेंद्र सिंह

चेन्नई: कप्तान: ब्रेंट लीवरमोर,  कोच: जोस ब्रासा

दिल्ली: कप्तान : लुकास विला, कोच: रोलेंट ओल्टमैंस

मुंबई: कप्तान: एड्रियन डिसूजा, कोच: एंड्रयू मेरेडिथ

पुणे: कप्तान: रोड्रिगो गार्जा, कोच: गनदीप सिंह

पंजाब: कप्तान: प्रभजोत सिंह, कोच: राजिंदर सिंह

First Published: Saturday, November 26, 2011, 21:08

comments powered by Disqus