Last Updated: Monday, March 5, 2012, 12:21
नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को डाउ कैमिकल्स के ओलंपिक खेलों के प्रायोजन का लेकर दोहरा मापदंड अपनाने के लिये सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय की लंदन ओलंपिक का बहिष्कार करने की योजना के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
खेल मंत्री अजय माकन ने रविवार को कहा था कि यदि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) डाउ कैमिकल को लंदन ओलंपिक के प्रायोजक से हटाने से इनकार करती है तो इन खेलों का बहिष्कार करना है या नहीं इसका फैसला करने में खिलाड़ी अहम भूमिका निभाएंगे। आईओए ने हालांकि सरकार से अपना रवैया साफ करने के लिये कहा है क्योंकि एक तरफ तो वह खेलों के बहिष्कार की बात कर रही है और दूसरी तरफ कृषि मंत्रालय सेमीनार का आयोजन कर रहा है जिसका प्रायोजक डाउ है।
आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने बयान में कहा, सरकार का दोहरा मापदंड अधिक परेशानी खड़ी कर रहा है और हमारा मामला आगे कमजोर कर रहा है। एक तरफ वह चाहती हे कि डाउ कैमिकल को खेलों के प्रायोजक से हटा दिया जाए और दूसरी तरफ कृषि मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय कृषि शोध परिषद (आईसीएआर) ने पिछले महीने सेमीनार आयोजित किया था जिसे डाउ ने प्रायोजित किया था।
उन्होंने कहा, मैं खेल मंत्रालय के रवैये से हैरान हूं। आईओए जहां इस मसले पर उससे सहयोग करना चाहता है वहीं वे राजनीति कर रहे हैं। आखिर वे हमारे पत्रों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं।
आईओए को विदेशों से इस मसले कई सवाल पूछे जा रहे हैं और वे ये भी जानना चाहते हैं, भारत सरकार डाउ कैमिकल्स के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है जो भारत में बड़े स्तर पर काम कर रही है। मल्होत्रा ने कहा, यह बेहद संवेदनशील मसला है और सरकार को इस पर फैसला करना चाहिए। हमने इस मसले पर खेल मंत्रालय को चार पत्र लिखे थे लेकिन अभी तक हमें कोई जवाब नहीं मिला है। सरकारी अधिकारी भी डाउ के प्रायोजन को लेकर लंदन खेलों के उदघाटन और समापन समारोह के बहिष्कार पर विचार कर रहे हैं और आईओए ने कहा कि उसे इन योजनाओं के बारे में कोई पता नहीं है।
उन्होंने कहा, अब खेलों में केवल पांच महीने का समय बचा है और ऐसे में भ्रम की यह स्थिति सही नहीं है। इससे खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ रहा है।
मल्होत्रा ने कहा कि आईओसी ने आईओए को पत्र लिखा था जिसे खेल मंत्रालय को भेज दिया गया था। उन्होंने कहा, हमें मीडिया के जरिये पता चला कि खेल मंत्रालय ने आईओसी को उस पत्र का जवाब लिखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 18:51