डीआरएस को ना से पैदा होगा विवाद! - Zee News हिंदी

डीआरएस को ना से पैदा होगा विवाद!

 

मेलबर्न : भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए निर्णय समीक्षा प्रणाली को न कहने से नाखुश प्रसारक चैनल नाइन को लगता है कि श्रृंखला के दौरान अंपायरों का कोई भी विवादित फैसला बड़ा विवाद पैदा कर सकता है। भारत ने सोमवार से शुरू होने वाली चार मैचों की श्रृंखला में डीआरएस के उपयोग को मना कर दिया जबकि पिछले दौरे में अंपायरों के फैसले के कारण ही विवाद पैदा हो गया था।

 

चैनल नाइन के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ब्रैड मैकनमारा ने ‘सिडनी मार्निग हेराल्ड’ से कहा कि मुझे नहीं पता कि उनका इसका आधार क्या है। दुनिया में अलग अलग तरह की प्रौद्योगिकी है तथा कुछ अन्य से काफी सटीक है। उन्होंने कहा कि मैं केवल यही उम्मीद कर सकता हूं कि उनका आकलन निम्न दर्जे की प्रौद्योगिकी पर आधारित नहीं होगा। हमने इसे जितना संभव हो सके उतना सटीक बनाने के लिए काफी समय, प्रयास और पैसा लगाया है। हम आश्वस्त हैं कि हम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

मैकनमारा ने कहा कि यदि कोई फैसला भारत के खिलाफ जाएगा तो उसे डीआरएस के लिए न कहने पर खेद होगा। उन्होंने कहा कि यदि इन गर्मियों में एक दो फैसले भारत के खिलाफ जाते हैं तो वह अचानक ही डीआरएस को पसंद करने वाला बन सकता है।

 

आस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर ने कल कहा था कि वह चाहते हैं कि इस श्रृंखला में प्रौद्योगिकी का उपयोग है। उन्होंने कहा कि मैं इसके पक्ष में हूं। मैं हमेशा से इसके पक्ष में रहा हूं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 14:28

comments powered by Disqus