डीआरएस पर दौरा रद्द कर सकता है भारत

डीआरएस पर दौरा रद्द कर सकता है भारत

नई दिल्ली : एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने एक और फिर धमकी दी है कि यदि कोई मेजबान देश टूर्नामेंट के दौरान ‘निर्णय पुनर्विचार प्रणाली’ (डीआरएस) के प्रयोग की जि़द करता है तो भारत उस दौरे से पीछे हट जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कार्यकारी परिषद की बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने उस प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया, जिसमें मेजबान देश की संस्तुति से ही डीआरएस (‘निर्णय पुनर्विचार प्रणाली’) प्रणाली लागू हो सकेगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि श्रीनिवासन की चिंता इस आधार पर है कि इस प्रणाली में तकनीक के साथ छेड़छाड की जा सकती है और यह अविश्वसनीय है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 13:37

comments powered by Disqus