Last Updated: Friday, October 12, 2012, 15:50

मुंबई : विवादों में घिरी आईपीएल फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स के मालिक डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड ने आज कहा कि मुंबई की रीयल स्टेट फर्म कमला लैंडमार्क रीयल स्टेट होल्डिंग्स को बेची जायेगी। डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) ने हालांकि इसका खुलासा नहीं किया कि यह कितनी राशि में बिकेगी और उसने फ्रेंचाइजी बेचने के लिये बोर्ड को अधिकार दे दिये हैं।
डीसीएचएल ने मुंबई शेयर बाजार से कहा कि 11 अक्तूबर को निदेशकों के बोर्ड की बैठक में डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी को कमला लैंडमार्क रीयल स्टेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने और स्थानांतरित करने के लिये निदेशकों के बोर्ड को अधिकृत कर दिया गया। कंपनी ने कहा कि उन्होंने इस बैठक में निदेशकों के बोर्ड के समक्ष समझौता पत्र बनाने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने हालांकि वित्तीय लेनदेन की जानकारी का खुलासा नहीं किया है। इस घोषणा के बाद मुंबई शेयर बाजार में डीसीएचएल के शेयर में 4.92 से 9.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 15:50