Last Updated: Friday, August 31, 2012, 23:12
नई दिल्ली : आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स के बिक्री पर रखे जाने की खबरों के बीच बीसीसीआई ने शुक्रवार को हैदराबाद स्थित इस फ्रेंचाइजी को टीम से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं को सुलझाने के लिए 15 सितंबर तक समय दे दिया। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हमने उन्हें उनकी सभी वित्तीय समस्याएं सुलझाने के लिए कुछ समय दिया है। हमने उन्हें 15 सितंबर तक हमारे पास वापस आने का समय दिया है। उम्मीद है कि वह उस समय तक हमारे पास वापस आ जाएंगे।’
शुक्ला से पूछा गया कि क्या फ्रेंचाइजी मालिक टीम को बेच सकते हैं, उन्होंने कहा ऐसा किया जा सकता है। बीसीसीआई ने यह कदम तब उठाया है जबकि एक प्रमुख वित्तीय समाचार पत्र ने डेक्कन क्रानिकल होल्डिंग्स लिमिटेड के अध्यक्ष टी. वेंकटराम रेड्डी के हवाले से कहा कि उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी को बेचने के लिये कुछ पक्षों से बात चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 31, 2012, 23:12