Last Updated: Friday, December 16, 2011, 10:05
लंदन : स्पेन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के स्टार स्ट्राइकर डेविड विला पांच महीने के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को जापान में एक मुकाबले के दौरान विला के बाएं पैर की हड्डी टूट गई।
वेबसाइट 'यूरो स्पोर्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक चार साल पहले विला ने ही अपने गोल की मदद से स्पेन को यूरोपीयन चैम्पियन का खिताब दिलाया था लेकिन इस बार उन्हें घर पर ही बैठकर यूरो-2012 के मैच देखने होंगे।
विला स्पेनिश लीग में बार्सिलोना के लिए खेलते हैं। उनके चोटिल होने से न सिर्फ स्पेन की राष्ट्रीय टीम को नुकसान हुआ है बल्कि इससे बार्सिलोना को भी तगड़ा झटका लगा है। बार्सिलोना को आने वाले दिनों में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड के साथ स्पेनिश लीग मैच खेलना है और इसमें विला की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही थी।
विला को ऑपरेशन के लिए स्वदेश लौटा दिया गया है। बार्सिलोना टीम प्रबंधन ने कहा है कि विला को गुरुवार को अल साद क्लब के खिलाफ खेले गए क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 15:37