Last Updated: Saturday, August 18, 2012, 16:31
नई दिल्ली : अनुशासनहीनता के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ ने शनिवार को महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए टीम से बाहर करते हुए युवाओं को शामिल किया है।
लिएंडर पेस और सोमदेव देववर्मन के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वे पहले ही खुद को अनुपलब्ध बता चुके हैं। मुकाबले 14 से 16 सितंबर तक चंडीगढ में खेले जाएंगे।
भारतीय टीम में युकी भांबरी, विष्णु वर्धन, साकेत मिनेनी, दिविज शरण, सनम सिंह और श्री राम बालाजी हैं।
पेस अमेरिका में विश्व टीम टेनिस चैम्पियनशिप खेलना चाहते हैं जबकि सोमदेव फिट नहीं हैं।
एआईटीए ने भूपति और बोपन्ना को बाहर करके संदेश दिया है कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूपति और बोपन्ना ने लंदन ओलंपिक से पहले पेस के साथ खेलने से इंकार करके बड़े विवाद को जन्म दिया था। दोनों पुरूष युगल वर्ग में साथ खेलना चाहते थे।
दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गए। भारत को ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिल सका। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 18, 2012, 16:31