डेविस कप: भारत को कोरिया से मिलेगी चुनौती

डेविस कप: भारत को कोरिया से मिलेगी चुनौती

नई दिल्ली : कई शीर्ष खिलाड़ियों की बगावत के कारण भारत को शुक्रवार से यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ होने वाले डेविस कप टेनिस एशिया-ओसियाना ग्रुप एक मुकाबले में युवा खिलाड़ियों के दम पर ही जीत की राह तलाशनी होगी।

भारतीय टीम में एकमात्र अनुभवी और स्टार खिलाड़ी युगल विशेषज्ञ लिएंडर पेस हैं जबकि टीम के तीन अन्य खिलाड़ी रंजीत विराली मुरुगेसन, विजयंत मलिक और पूरव राजा इस मुकाबले के साथ डेविस कप में पदार्पण करेंगे। भारत को अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी है तो उसके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि कोरिया के खिलाफ डेविस कप में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए आठ मुकाबलों में कोरिया ने पांच जबकि भारत ने तीन में जीत दर्ज की है।

भारत ने हालांकि अपनी सरजमीं पर इस टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि एक में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। यह लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला है जब भारत को विवाद के कारण कमजोर टीम उतारने को बाध्य होना पड़ा है। इससे पूर्व पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को अनुशासनात्मक कारणों से टीम से बाहर कर दिया गया था।

अब सोमदेव देववर्मन की अगुवाई में 11 खिलाड़ियों ने बगावत करते हुए खुद को इस मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रखा है। भारत अगर इस मैच में अपनी शीर्ष टीम के साथ उतरता तो जीत का प्रबल दावेदार था लेकिन अनुभवहीन खिलाड़ियों को उतारने के कारण विरोधी टीम का पलड़ा थोड़ा भारी हो गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 14:34

comments powered by Disqus