Last Updated: Friday, September 14, 2012, 18:44
चंडीगढ़ : युकी भाम्बरी ने दो सेट से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और शुक्रवार को न्यूजीलैंड के डेनियल किंग टर्नर को हराकर एशिया ओसेनिया ग्रुप-1 प्लेऑफ में भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। युकी ने यह मैच 3-6, 0-6, 6-4, 6-2, 6-2 से जीता। युकी ने भारत के लिए अब तक कुल चार डेविस कप मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में उन्हें जीत मिली।
चंडीगढ़ लॉन टेनिस संघ स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला शुरू होने में देरी हुई क्योंकि सुबह जोरदार बारिश हुई थी। दिन के दूसरे पहर में भारत के विष्णु वर्धन दूसरे एकल मुकाबले में जोस स्टैथम से भिड़ेंगे। स्टैथम विश्व के 317वें वरीयता प्रात खिलाड़ी हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 18:44