तिरूपति पहुंचे तेंदुलकर, वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा

तिरूपति पहुंचे तेंदुलकर, वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा

तिरूपति पहुंचे तेंदुलकर, वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा तिरूपति : स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मशहूर वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के पूजा-अर्चना की।

तेंदुलकर दस घंटे की यात्रा पर शुक्रवार देर रात यहां पहुंचे। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पारंपरिक सफेद धोती और कमीज पहनकर पूजा की और सुप्रभात सेवा में भी भाग लिया।

वह करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहे। पूजा के बाद मंदिर प्रबंधन ने उन्हें लड्डू का प्रसाद, पवित्र जल और रेशमी कपड़ा भेट किया। इस बीच पुजारी वैदिक मंत्रोच्चार करते रहे। मंदिर के भीतर रंगनायक मंडपम में उन्हें आशीर्वाद भी लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 13:00

comments powered by Disqus