Last Updated: Monday, December 5, 2011, 14:35

नई दिल्ली : फेफड़े में ट्यूमर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रहने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह तीन हफ्ते में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए फिट हो जाएंगे। युवराज की मां शबनम सिंह ने यह जानकारी दी।
शबनम ने कहा कि दुनिया को मैदान पर और इसके बाहर नया युवराज देखने को मिलेगा जब वह दो से तीन हफ्ते बाद वापसी करेगा। युवराज का जीवन को देखने का नजरिया बदल गया है। उसे अहसास हो गया है कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वह हमेशा से जुझारू रहा है लेकिन अब और अधिक मजबूत और साहसी बना गया है। इस बार उसने काफी कुछ सीखा है।
सीने में गोल्फ की गेंद के आकार के ट्यूमर के कारण युवराज सिंह को हो रही पीड़ा का खुलासा करते हुए शबनम ने कहा कि केवल वही जानता है कि वह किसी चीज से गुजरा है। उसे पता है कि यह काफी खतरनाक को सकता था, लेकिन उसने कभी अपना दर्द नहीं बांटा। इससे उबरने में समय लगेगा। लेकिन इसका सामना करने के अलावा कोई चारा नहीं था।
युवराज की मां ने कहा कि उनका बेटा अपनी बीमारी को गोपनीय रखना चाहता था लेकिन उसे इसका खुलासा करना पड़ा क्योंकि बिना कोई कारण बताये वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला से बाहर रहने पर लोग उसके उपर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाते। शबनम ने कहा कि युवराज मुझसे नाराज था क्योंकि वह नहीं चाहता था कि लोग उसे दया की दृष्टि से देखें। वह ऐसे खिलाड़ी के रूप में पहचाना जाना चाहता है जो अपने देश के लिए खेला। इसके बाद मैंने कहा कि यह बेहतर है कि दुनिया जाने कि वह किस चीज से गुजर रहा है या वे फिर कहेंगे कि वह गंभीर नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 20:05