Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 11:04
सिडनी : तीसरा ओलंपिक खेलने की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल तैराक इयान थोर्प गुरूवार से एडीलेड में शुरू हो रहे चयन ट्रायल में भाग लेंगे।
सिडनी और एथेंस ओलंपिक में पांच स्वर्ण जीत चुके 29 बरस के थोर्प फिलहाल फार्म में नहीं है और नवंबर में वापसी के बाद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं । कोचों और प्रतिद्वंद्वी तैराकों ने कहा है कि ‘थोर्पेडो’ को चुका हुआ नहीं मान सकते जो 1998 से 2004 के बीच ओलंपिक में नौ पदक, 11 विश्व खिताब जीतने के अलावा 13 विश्व रिकार्ड बना चुके हैं।
थोर्प ने स्वीकार किया कि उन्हें 100 मीटर और 200 मीटर में अधिक उम्मीदें नहीं हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता ओलंपिक टीम के लिये ट्रायल से हर वर्ग में दो खिलाड़ियों को चुनेंगे । थोर्प के लिये यह आखिरी मौका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 16:34