तीसरे टेस्ट में वापसी करना बड़ी चुनौती: हेनरिक्स

तीसरे टेस्ट में वापसी करना बड़ी चुनौती: हेनरिक्स

मोहाली : आस्ट्रेलियाई आल राउंडर मोइजेज हेनरिक्स ने रविवार को यहां कहा कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलिया के लिये तीसरे टेस्ट में वापसी करना बड़ी चुनौती होगी।

हेनरिक्स ने आज अपनी टीम के नेट अभ्यास के बाद प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह अलग चुनौती है। अति अनुभवी भारतीय टीम और अति अनुभवी भारतीय स्पिनरों के खिलाफ यहां टेस्ट मैच जीतना निश्चित रूप से काफी कठिन है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपकी (भारतीय) टीम में धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ी अब भी बतौर सीनियर खिलाड़ी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, निश्चित रूप से इन दो खिलाड़ियों का टीम में होना भाग्यशाली है। उनकी टीम बहुत मजबूत है, विशेषकर यहां अपनी घरेलू सरजमीं पर और वे काफी अच्छा भी खेलते हैं। इसलिये हम सभी के लिये यह (तीसरा टेस्ट जीतना) बड़ी चुनौती है।’’

आस्ट्रेलियाई आल राउंडर ने कहा, ‘‘काफी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिये यह भारत का पहला दौरा है इसलिये यह एक नयी चुनौती है। हम यहां प्रत्येक मैच से ज्यादा से ज्यादा सीख लेने की कोशिश कर रहे हैं। हमें तेजी से सीखना होगा क्योंकि हमें इस टेस्ट मैच को जीतना है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 19:54

comments powered by Disqus