तीसरे टेस्ट से पहले जुबानी जंग शुरू - Zee News हिंदी

तीसरे टेस्ट से पहले जुबानी जंग शुरू



पर्थ : भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बीच यहां तीसरे महत्वपूर्ण टेस्ट से पहले शब्दों की जंग शुरू हो गई जिसमें दोनों टीमों के सीनियर खिलाड़ियों ने एक दूसरे को आड़े हाथों लिया और इसकी शुरूआत ब्रैड हैडिन ने भारत को ‘कमजोर’ टीम कहकर की।

 

हैडिन ने भारतीय टीम को मौजूदा समय की सबसे कमजोर टीम कहा था। हैडिन ने यहां मीडिया से कहा था, हम जानते हैं कि यह टीम दुनिया की किसी भी टीम की तरह कमजोर हो सकती है।  उन्होंने कहा था कि अगर चीजें भारतीय टीम के पक्ष में नहीं होती तो वह दुनिया की किसी टीम से जल्दी बिखर सकती है।

 

भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान ने हैडिन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस ऑस्ट्रेलियाई विकेट कीपर को मेहमान टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश करने के बजाय अपने खुद के प्रदर्शन में सुधार करने पर ध्यान देना चाहिए।

 

जहीर ने कहा,  हैडिन को अपनी विकेटकीपिंग की चिंता करनी चाहिए। मुझे सचमुच यह कमजोर लगती है। उसे मूव करना शुरू कर देना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की और कहा कि जहीर ने हैडिन की बातों को गलत ले लिया।

 

सिडल ने कहा, जहीर कह रहा है कि हैडिन को अपनी कीपिंग पर ध्यान देना चाहिए, मैं देखना चाहता हूं कि विकेटकीपिंग पर जहीर कितनी अच्छे गुर सीखा सकते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 17:57

comments powered by Disqus