तीस पार भी जलवा कायम है - Zee News हिंदी

तीस पार भी जलवा कायम है



स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ीयों मे शुमार रोजर फेडरर तीस साल के हो गए हैं. 16 ग्रैंड स्लैम सहित कुल 67 खिताब अपने नाम कर चुके फेडरर को बहुत कुछ साबित करने की जरूरत नहीं, लेकिन खेल के प्रति उनकी दीवानगी अब भी कम नहीं हुई है.

शोरशराबे और स्टारडस्ट से दूर फेडरर यूएस ओपन शुरू होने से पहले रोजर कप में अपना अभियान शुरू कर रहे हैं. 30 की उम्र में भी फेडरर की फिटनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो अभी सन्यास के बारे में सोच भी नहीं रहे.

अभी साल 2011 में वो भले ही अच्छा नहीं कर रहे हो लेकिन भविष्य की योजना और रणनीति उन्होंने तय कर ली है. पिछले कुछ समय से खराब फार्म में चल रहे फेडरर का रैंकिंग पर भी असर पड़ा और वे नंबर वन का ताज गवां चुके हैं.

इस प्रदर्शन का जीत की क्षमता पर भी असर दिख रहा है, फेडरर ने पिछले 6 ग्रैंडस्लैम में से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है. नोवाक जोकोविच से वो अस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में और दुबई ओपन के फइनल में भी हार गए. फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार झेलनी पड़ी.

वो अपने पसंदीदा टूर्नामेंट विंबलडन के क्वाटर फाइनल में भी जो विल्फ्रेड सोंगा से हारकर बाहर हो गए.

गौरतलब है कि 285 सप्ताह तक रैंकिंग के किंग रहे फेडरर कमाई के मामले में भी अव्वल हैं. फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार फेडरर ने सन् 2010-11 में चार करोड़ 70 लाख डालर कमाए. उनके पास नाइक, जिलेट, टैग हेयर, मर्सिडीज जैसी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं.

हालांकि आंद्रे अगासी, पीट सैंप्रास, जिमी कानोर्स, आरै रोड विलर सरीखे खिलाड़ी 30 के बाद भी कई ग्रैंडस्लैम जीत चुके है अब देखना यह होगा कि 30 उम्र पार कर फेडरर कितने गैंड स्लैम अपने नाम कर पाते हैं।

First Published: Wednesday, August 10, 2011, 11:49

comments powered by Disqus