Last Updated: Friday, May 25, 2012, 12:45
क्यूबेक सिटी : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख जाक रोगे ने कहा है कि तुर्की ने 2020 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी की है ।
इस्तांबुल ने 2020 में ओलंपिक और यूरोपीय फुटबाल चैम्पियनशिप की मेजबानी का दावा ठोका है । रोगे ने हालांकि कल एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार ने सिर्फ ओलंपिक की दावेदारी का समर्थन किया है ।
उन्होंने कहा कि तुर्की फुटबाल महासंघ ने भी 2020 यूरो चैम्पियनशिप की मेजबानी की दावेदारी की है । इसे युएफा ने स्वीकार नहीं किया और सरकार ने भी इसका समर्थन नहीं किया है । रोगे ने कहा है कि हमने ओलंपिक की मेजबानी की इस्तांबुल की आधिकारिक दावेदारी स्वीकार की है । इस्तांबुल के अलावा तोक्यो और मैड्रिड भी दावेदारी में शामिल है । बाकू और दोहा को आईओसी ने दावेदारी से बाहर कर दिया । (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 12:45