Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 14:41
अंकारा : तुर्की फुटबॉल महासंघ के प्रमुख यिल्दिरिम डेमीरोरेन ने वैश्विक मैच फिक्सिंग से निपटने के लिए फीफा के साथ मिलकर काम करने का वादा किया। यूरोपीय पुलिस के सैकड़ों मैचों को फिक्स करने से जुड़े वैश्विक आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के बाद डेमीरोरेन ने यह बात की। इन फिक्स मैचों में चैम्पियन्स लीग और विश्व कप क्वालीफायर भी शामिल हैं।
अनातोलिया संवाद एजेंसी ने डेमीरोरेन के हवाले से कहा, ‘हमें बताया गया है कि तुर्की में 79 फिक्स मैचों का पता चला है।’ उन्होंने कहा, ‘फीफा निश्चित तौर पर सट्टेबाजी से जुड़ी सभी जानकारी हमें देगा। अब तक हमें कुछ नहीं बताया गया है लेकिन निश्चित तौर पर वे ऐसा करेंगे।’ डेमीरोरेन ने कहा, ‘यह कुछ भी हो, हम इंटरपोल और फीफा के साथ मिलकर इस पर काम करने और इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 14:41