तेंदुलकर ने बिग बी को दी जन्मदिन की बधाई

तेंदुलकर ने बिग बी को दी जन्मदिन की बधाई

तेंदुलकर ने बिग बी को दी जन्मदिन की बधाई नई दिल्ली : मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज अमिताभ बच्चन को उनके 70वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए बॉलीवुड शहंशाह के अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की कामना की। तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘प्रिय अमित जी, आपको 70वें जन्मदिन पर बधाई। भगवान आपको खुशी और बढ़िया स्वास्थ्य दे।’

तेंदुलकर के इस पोस्ट पर तेंदुलकर और बच्चन की फोटो है, जिसे 31,934 लोगों ने लाइक किया है और तीन घंटे के अंदर इस पर 1,866 प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। देश की ये दोनों महान हस्तियां अक्सर एक दूसरे के प्रति सम्मान व्यक्त करते रहे हैं। बच्चन सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से तेंदुलकर की क्रिकेट उपलब्धियों की प्रशंसा करते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 11, 2012, 20:17

comments powered by Disqus