Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 21:38

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को उम्मीद है कि स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
शास्त्री ने कहा, ‘‘वह भूखा होगा। वह वास्तव में भूखा होगा। यदि आस्ट्रेलिया उन्हें पहले दो मैचों में रन बनाने देता है तो यह तेंदुलकर के लिये बहुत बड़ी श्रृंखला होगी।’’
उन्होंने ‘संडे मार्निंग हेरल्ड’ से कहा, ‘‘वह शुरू में थोड़ा नर्वस रहेगा लेकिन यदि वह पहली दो पारियों में 50, 60 या 70 का स्कोर बना देता है तो फिर यह उनके लिये बहुत बड़ी श्रृंखला होगी।’’
तेंदुलकर ने टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करने के लिये दिसंबर में एकदिवसीय मैचों में संन्यास ले लिया था। इस स्टार बल्लेबाज ने पिछली 31 टेस्ट पारियों और 17 मैच से शतक नहीं लगाया है। लेकिन शास्त्री का मानना है कि तेंदुलकर अब भी भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में सर्वश्रेष्ठ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन मैं समझता हूं कि उन्हें दो महीने का विश्राम मिला है और इसका उपयोग उन्होंने तैयारियों के लिये किया होगा। मैं चाहता हूं कि वह सकारात्मक बना रहे। उन्हें अपना नैसर्गिक खेल खेलना चाहिए। यदि वह ऐसा करते हैं तो हमें उनसे अच्छी पारियां देखने को मिलेंगी।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 21:38