तेज गाड़ी चलाने के लिये वार्न पर जुर्माना

तेज गाड़ी चलाने के लिये वार्न पर जुर्माना

तेज गाड़ी चलाने के लिये वार्न पर जुर्माना लंदन : आस्ट्रेलियाई टी-20 बिग बैश मैच के दौरान मलरेन सैमुअल्स से भिड़ने के कारण एक मैच का प्रतिबंध झेल रहे दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न पर अब तेज गाड़ी चलाने के लिये जुर्माना लगाया गया है। वार्न ने स्वीकार किया था उन्होंने स्काटलैंड मोटरवे पर 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से अधिक तेजी से गाड़ी चलायी थी।

इस मार्ग पर केवल 70 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाने की अनुमति है। इसके लिये 43 वर्षीय वार्न पर 500 पौंड का जुर्माना किया गया है। वह ड्राइविंग करने से प्रतिबंधित किये जाने से तो बच गये लेकिन उनके लाइसेंस पर पांच पेनल्टी अंक लगा दिये गये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 08:44

comments powered by Disqus