तैराकी: रिचा को चौथा स्वर्ण, खाड़े ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

तैराकी: रिचा को चौथा स्वर्ण, खाड़े ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

पुणे : पुलिस की तैराक रिचा मिश्रा ने 66वीं सीनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में आज अपना चौथा स्वर्ण पदक जीता जबकि कर्नाटक के सौरभ सांगवेकर और महाराष्ट्र के वीरधवल खाड़े ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये। रिचा ने महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल में चार मिनट 29.17 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण जीता। कर्नाटक की सुरभि तिपरे दूसरे स्थान पर रही।

पुरुषों के वर्ग में खाड़े और सांगवेकर ने क्रमश: 100 मीटर बटरफ्लाई और 400 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीते। खाड़े ने 54. 92 सेकेंड का समय निकाला तथा रेहान पोंचा के 100 मीटर बटरफ्लाई में तीन साल पहले बनाये गये 55.17 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा। सांगवेकर ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में तीन मिनट 58.62 सेकेंड का समय लेकर एक साल पहले बनाये गये अपने खुद के रिकॉर्ड (चार मिनट 01.35 सेकेंड) में सुधार किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 21:40

comments powered by Disqus