तौफिक हिदायत का अनुभव टीम के लिए अहम है: साइना

तौफिक हिदायत का अनुभव टीम के लिए अहम है: साइना

हैदराबाद : इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) में हैदराबाद हाटशाट्स की आइकन खिलाड़ी और स्टार शटलर साइना नेहवाल ने आज यहां कहा कि अनुभवी इंडोनेशिया के तौफिक हिदायत टीम के लिये काफी अहम हैं।

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ने यहां पत्रकारों से कहा, तौफिक का अनुभव निश्चित रूप से टीम के लिये काफी अहम है। उन्होंने कहा, मैं यह जानकर हैरान हूं कि मेरे भारत में काफी प्रशंसक हैं और दर्शकों का समर्थन काफी प्रेरणादायी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 16:55

comments powered by Disqus