त्रिकोणीय श्रृंखला: रोहित का अर्धशतक, वेस्टइंडीज को 230 रन का लक्ष्य

त्रिकोणीय श्रृंखला: रोहित का अर्धशतक, वेस्टइंडीज को 230 रन का लक्ष्य

त्रिकोणीय श्रृंखला: रोहित का अर्धशतक, वेस्टइंडीज को 230 रन का लक्ष्य LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»
किंग्स्टन (जमैका) : रोहित शर्मा (60) के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को सबीना पार्क मैदान पर जारी सेल्कॉन मोबाइल कप त्रिकोणीय श्रृंखला के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारत की ओर से सुरेश रैना ने 44 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 27 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 229 रन बनाए। रोहित ने 89 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।

रैना ने 55 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए जबकि कप्तान ने 35 गेंदों पर एक चौका लगाया। दिनेश कार्तिक ने भी 23 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच, डरेन सैमी और टीनो बेस्ट ने दो-दो विकेट लिए जबकि मार्लन सैमुएल्स को एक सफलता मिली।

भारत की शुरुआत खराब रही। उसने 38 रन के कुल योग पर ही शिखर धवन (11) और विराट कोहली (11) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोहित ने कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। कार्तिक ने अपनी 56 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए।

कार्तिक का विकेट 98 रनों के कुल योग पर गिरा। कार्तिक की विदाई के बाद रोहित ने रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रन जोड़े लेकिन 124 के कुल योग पर रोहित की विदाई के साथ ही इस जोड़ी का अंत हुआ।

रोहित के आउट होने के बाद कप्तान धौनी और रेैना ने पांचवें विकेट के लिए 12 ओवरों में 58 रन जोड़े। इस साझेदारी को 182 रनों के कुल योग पर रोच ने तोड़ा। इसके बाद 197 के कुल योग पर भी पवेलियन लौट गए।

रवींद्र जडेजा 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 17 रन बनाने के बाद बेस्ट की गेंद पर 212 रनों के कुल योग पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार 11 और रविचंद्रन अश्विन पांच रनों पर नाबाद लौटे।

कुमार ने सुनील नरेन द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर की अंत की दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट लेने वाले नरेन के इस ओवर में अश्विन और कुमार ने 17 रन बटोरे।

वेस्टइंडीज का यह दूसरा मैच है जबकि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद पहला मैच खेल रहा है। वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को क्रिस गेल के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका को छह विकेट से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 19:48

comments powered by Disqus