दंगों की आंच ओलंपिक खेल पर ? - Zee News हिंदी

दंगों की आंच ओलंपिक खेल पर ?



ब्रिटेन में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे दंगों के कारण अगले वर्ष यहां होने वाले ओलंपिक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इसी को देखते हुए सरकार  सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की बात कह रही है.

वहां के गृह मंत्री थेरेसा मे ने इस बात पर जोर दिया कि कानून और व्यवस्था से जुड़ी सभी एजेंसियां और सुरक्षा संगठन इस मामले में जरूरी कदम उठाएंगी. ओलंपिक खेलों के निर्बाध संचालन के लिए सभी जररूरी उपाय भी किए जाऐंगे.

बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि ओलंपिक के लिए बनी सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक का सफल आयोजन कराने की लंदन की क्षमता पर अपना पूर्ण विश्वास जताया है.

 इस बीच दंगों से निपटने के लिए सरकार ने पहले से तैनात तीन हजार अधिकारियों के अलावा तकरीबन ढाई हजार अतिरिक्त  अधिकारियों की सेवा लेनी पड़ी है. अब तक 700 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा में पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इसी वजह से सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है.

First Published: Thursday, August 11, 2011, 15:33

comments powered by Disqus