Last Updated: Friday, August 3, 2012, 11:52

लीड्स : एल्विरो पीटरसन के नाबाद 124 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 262 रन बनाए।
श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहे और विश्व टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के नंबर एक स्थान को कड़ी चुनौती दे रहे दक्षिण अफ्रीका को पहले दिन पीटरसन की नाबाद शतकीय पारी ने यह स्कोर बनाने में मदद की। उनके साथ जाक रूडोल्फ एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
चाय के बाद पीटरसन और एबी डिविलियर्स (47) ने चौथे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन डिविलियर्स इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद स्टीवन फिन ने डेल स्टेन को बोल्ड कर इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को खाता भी नहीं खोलने दिया । पीटरसन और कप्तान ग्रीम स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की।
स्मिथ ने 52 रन बनाने के बाद टिम ब्रेसनन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर कैच थमाया। पहले टेस्ट मैच में रिकार्ड 311 रन बनाने वाले हाशिम अमला (9) भी स्मिथ के पीछे पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड को तीसरी बड़ी सफलता जेम्स एंडरसन ने दिलाई । उन्होंने अनुभवी जाक कैलिस (19) को दूसरी स्लिप में एलिस्टेयर कुक के हाथों कैच कराया।
दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट पारी और 12 रन से जीता था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 11:52