Last Updated: Friday, August 17, 2012, 10:24

लंदन : तेज गेंदबाज स्टीवन फिन के कहर से गहरे संकट में फंसने वाले दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन खेल खत्म होने पर 7 विकेट पर 262 रन बना लिए। खेल खत्म होने पर डी स्टेन 21 और फिलांडर 46 रन पर खेल रहे थे।
इंग्लैंड के फिन ने मिडिलसेक्स के अपने घरेलू मैदान पर सात गेंद तथा तीन रन के अंदर एल्विरो पीटरसन, हाशिम अमला और जाक कैलिस को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को गहरे संकट में डाल दिया था। इसके बाद जॉक रुडोल्फ ने टीम को शुरुआती झटकों से उबारने का बीड़ा उठाया। उन्होंने एबी डिविलियर्स ( 27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
इंग्लैंड श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है और उसे नंबर एक का ताज बचाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मैच से पहले हालांकि केविन पीटरसन का दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को संदेश भेजना और फिर उन्हें टीम से बाहर किए जाने का मुद्दा छाया रहा। इन सबके बीच दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने टॉस जीतकर आसमान में बादल होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पहले लार्ड्स पर दो मैचों में 259 और 107 रन बनाने वाले स्मिथ आज तीसरी बार शतक नहीं जमा पाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 10:24