दक्षिण अफ्रीकी दौरे में अच्छा प्रदर्शन करेगा रसूल: उमर

दक्षिण अफ्रीकी दौरे में अच्छा प्रदर्शन करेगा रसूल: उमर

दक्षिण अफ्रीकी दौरे में अच्छा प्रदर्शन करेगा रसूल: उमर श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के आलराउंडर परवेज रसूल को जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने पर निराशा व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि इस युवा खिलाड़ी को भारत ‘ए’ के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।

उमर ने एक समारोह के इतर पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित तौर पर (रसूल को जिम्बाब्वे दौरे में किसी मैच में नहीं उतारने पर) हमारी भावनाएं आहत हुई हैं लेकिन भारत न तो भारत ए सही। उसने जिम्बाब्वे में जो नहीं किया उसे वह दक्षिण अफ्रीका में कर सकता है।’

क्रिकेट प्रेमी उमर ने रसूल को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों में से किसी भी मैच में नहीं खिलाने पर नाराजगी जतायी थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन अगस्त को आखिरी वनडे में रसूल को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने पर ट्वीट किया था, ‘क्या उसका मनोबल गिराने के लिये आप उसे जिम्बाब्वे ले गये हो। क्या घर में ऐसा करना ज्यादा सस्ता नहीं होता।’

उमर से जब उनके ट्वीट के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कहना था वह कह दिया। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया लेकिन मैंने वह सब मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि देश के नागरिक के तौर पर कहा था।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 20:35

comments powered by Disqus