Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 13:06

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से भारत के निलंबित होने के एक दिन बाद खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि इस मामले में दखल देना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है लेकिन वह प्रतिबंध हटाने के लिए आईओसी से बात करेंगे।
भारतीय ओलंपिक संघ को इस शर्मिंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सिंह ने कहा कि आईओए यदि अपने संविधान में बदलाव करके उम्र और कार्यकाल संबंधी सरकारी दिशा निर्देश लागू कर देता तो निलंबन से बचा जा सकता था। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह मामला सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हम चिंतित हैं लिहाजा हमने आईओए की बैठक बुलाकर आईओसी को लिखा है। हम मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘दो दिन पहले मैंने आईओए अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें चेताया कि ऐसा प्रतिबंध लग सकता है लिहाजा अपने संविधान में बदलाव कर लें। अब हमें एक दूसरे पर आरोप मंढ़ने की बजाय भविष्य की रणनीति तय करनी होगी।’ सिंह ने कहा, ‘मैं एक बार फिर आईओसी से बात करूंगा। उन्हें पत्र लिखूंगा कि भारतीय खिलाड़ियों के भविष्य के लिए इस समस्या का समाधान निकाला जाए। सरकार मध्यस्थता के लिए तैयार है। मैं खिलाड़ियों से भी बात करूंगा।’
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 13:06