Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 18:58

नई दिल्ली : युवा टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन ने कहा कि वह किसी दबाव में नहीं हैं और उन्हें आगामी ओलंपिक में लिएंडर पेस के साथ जोड़ीदार बनने में 2010 एशियाड में सानिया मिर्जा के साथ खेलने का अनुभव काम आएगा। विष्णु ने कहा, ‘जब 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों के दौरान मुझे सानिया के साथ जोड़ी बनाने के लिए कहा गया था तो काफी दबाव में था लेकिन मैंने उस समय इससे अच्छी तरह निपटा था। अब मैं सीख गया हूं कि दबाव से किस तरह निपटना चाहिए।’
एआईटीए ने आज लंदन ओलंपिक के लिये दो पुरुष जोड़ियां भेजने का फैसला किया जिसमें महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी तथा पेस को विष्णु (दुनिया के 207वें नंबर के खिलाड़ी) के साथ जोड़ी बनाने की बात कही। लेकिन 13 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता पेस ने कहा था कि अगर उनकी निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी से जोड़ी बनाई गई तो वह ओलंपिक से हट जाएंगे। विष्णु ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि पेस ने एआईटीए को क्या कहा है, इसलिए वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 18:58