दवा की तरह है खेल मनोविज्ञान : वेबस्टर - Zee News हिंदी

दवा की तरह है खेल मनोविज्ञान : वेबस्टर

कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स के नवनियुक्त मनोवैज्ञानिक कोच डॉ. रूडी वेबस्टर ने टीम के शिविर के पहले दिन एकजुट होकर खेलने की महत्ता पर जोर दिया। केकेआर की टीम आईपीएल के पिछले चार चरण में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। अब टीम ईडन गार्डंस में आज से शुरू हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान ग्रेनाडा में बसे 72 वर्षीय मनोवैज्ञानिक से महत्वपूर्ण चीजें सीखना चाहती है ताकि खिलाड़ी आईपीएल पांच के दौरान दबाव से अच्छी तरह निपट सकें।

 

वेबस्टर ने कहा, ‘यह (टी-20) काफी तेज गेम होता है जिसमें काफी दबाव होता है। मैं चाहता हूं कि वे एकजुट होकर खेलते हुए जीत को लक्ष्य बनाने पर ध्यान दें। मुझे पूरा भरोसा है कि वे बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 22:47

comments powered by Disqus