'दाम्बुला में अब नहीं होंगे डे-नाईट मैच' - Zee News हिंदी

'दाम्बुला में अब नहीं होंगे डे-नाईट मैच'

 

कोलंबो : श्रीलंका के खेलमंत्री महिंदानंदा अलुथगामेगे ने संसद को बताया कि रणगिरि दाम्बुला क्रिकेट स्टेडियम से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का दर्जा छीना नहीं गया है लेकिन वहां दिन रात के मैच नहीं होंगे।

 

विपक्ष के एक सवाल के जवाब में अलुथगामेगे ने कहा कि पाकिस्तान और भारतीय टीम के आगामी दौरों पर इस स्टेडियम में मैच होंगे। दोनों पड़ोसी टीमों को मई से अगस्त तक श्रीलंका का दौरा करना है।

 

अलुथगामेगे ने कहा कि सितंबर में श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप का कोई मैच इस मैदान पर नहीं होगा।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 23:51

comments powered by Disqus