Last Updated: Friday, February 22, 2013, 18:21
दाम्बुला : रांगिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दाम्बुला में श्रीलंका और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।
श्रीलंका से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टीइंडीज महिला टीम की सलामी जोड़ी नताशा मैक्लीन (17) और जूलियाना नीरो (30) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। 76 रनों पर तीन विकेट खोने के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाज कायशीन नाइट और देआंद्रा डॉटिन ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की और वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पर ला दिया। अंत में डॉटिन ने टीम को जीत दिला दी। नाइट ने 36 और डॉटिन ने नाबाद 43 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चामनी सेनेविरत्ने और शशिकला श्रीवर्धने ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दीपिका ने सबसे ज्यादा 28 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज 39 रनों के योग पर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए चामरी अटापट्टू ने दीपिका के साथ मिलकर 46 रनों की साझेदारी की। चामरी को डोटीन ने 85 के कुल योग पर रनआउट किया। चामरी ने 27 रन बनाए।
इसके बाद श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। 127 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी श्रीलंका टीम के लिए श्रीपाली वीराकोड्डी और डिलानी मनोडारा ने नौवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। श्रीपाली ने 21 और डलानी मनोडारा ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में चामरी पोगम्पोला 16 और प्रसादिनी वीरकोड्डी ने 13 रन बनाए। वेस्टइंडीज महिला गेंदबाजों में शेमाने कैम्बेले और शकेरा सेलमेन ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि स्टेफनी टेलर और अनीसा मोहम्मद ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 22, 2013, 18:21